RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card, Exam Date,
रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा 15 दिसंबर से देशभर के सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी जिसके लिए दिशानिर्देश परीक्षा से पहले जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा से पहले बोर्ड एडमिट कार्ड भी जारी करेगा जिसे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मैसेज भी भेज दिया जाएगा। उम्मीदवार याद रखें कि किसी को भी डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए जल्द ही खुशखबरी आ सकती है। रेलवे उनके एडमिट कार्ड को लेकर कोई घोषणा कर सकता है। सबसे पहले आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि एग्जाम कब, कहां और कितने बजे से होना है। रेलवे ने नोटिस जारी करके कहा था कि किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। आरआरबी एनटीपीसी से जुड़ा हर अपडेट आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर दिया जाएगा।
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2020:
कैसे मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते ही इसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। इस संबंध में किसी भी अन्य अनाधिकृत स्रोत पर भरोसा न करें।
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card:
ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है।
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in),
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in),
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in),
मालदा (www.rrbmalda.gov.in),
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in),
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in),
पटना (www.rrbpatna.gov.in),
रांची (www.rrbranchi.gov.in),
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in),
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in),
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in),
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in),
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in),
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in),
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in),
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in),
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in),
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in),
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in),
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।
देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को इस बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य स्थानीय भाषाओं में एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। इस बार 15 भाषाओं में एग्जाम होगा। आरआरबी एनटीपीली और आरआरसी ग्रुप डी की प्रथम चरण की भर्ती परीक्षा के लिए करीब 2.4 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा और ग्रुप डी के 1 लाख पदों पर भर्ती होनी है। ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों को स्क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा।
0 comments:
Post a Comment
You can ask your question / doubt (only Hindi / English please).
OR reply to a question if you know the answer.
We try to answer your query. Although every comment is appreciated. Keep in mind that comments are moderated and may take some time to appear. All spam comments will be deleted. Thanks for understanding!